Monday, 5 December 2016

सड़कों पर जाम का झाम आक्सीजन का काम तमाम

       शानदार चौड़ी चमचमाती सड़कों का संजाल हो.... लम्बे चौड़े फ्लाईओवर्स की श्रंखला हो.... ऐसी सड़कों पर फर्राटा भरते लाखों-हजारों वाहनों की श्रंखला निश्चय ही बेहद खूबसूरत नजारा साबित होगा। अब आप ताज्जुब करेंगे कि खुली चौड़ी सड़कों व फ्लाईओवर्स का संजाल होने के बावजूद जाम के झाम दिखते हैं।

आप ताज्जुब करेंगे कि चाइना के शहर में करीब दो सौ साठ किलो मीटर लम्बा जाम लग गया। हजारों कारों व अन्य वाहनों के काफिले फंस गये। निश्चय ही यह दुनिया के बड़े यातायात जाम में से एक होगा। जाम का झाम देश-दुनिया के हर छोटे-बड़े शहर के बाशिंदों को झेलना पड़ता है। दिल्ली-मुम्बई व कोलकाता जैसे शहरों में तो हर दिन बाशिंदों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। विशेषज्ञों की मानें तो केवल दिल्ली में ही आैसत हर दिन तीस लाख लीटर र्इंधन, पेट्रोल-डीजल बर्बाद हो जाता है क्योंकि वाहनों को अक्सर भारी जाम में फंसना पड़ता है।

देश में आैसत सालाना तीस लाख बाशिंदों की मौत प्रदूषित हवा के कारण हो जाती है। वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण जाम में फंसे वाहनों का धुंआ होता है। विशेषज्ञों की मानें तो बड़े शहरों में जाम के कारण चार से आठ घंटे का समय बर्बाद हो जाता है। जाम का झाम न हो तो बर्बाद होने वाले इस समय को बचाया जा सकता है।


                          


No comments:

Post a Comment